HomeJharkhand NewsJamshedpur: धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, खूब हुई खरीददारी, सड़कों पर...

Jamshedpur: धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, खूब हुई खरीददारी, सड़कों पर घंटों लगा रहा जाम

जमशेदपुर : डिजिटल डेस्क। धनतेरस पर मंगलवार को शहर के बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी। बर्तन से लेकर फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और ज्वैलरी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमी रही। बाज़ार की किसी भी दुकान और गलियों में कदम रखने की भी जगह नहीं दिखी। बाजार भी रंग-बिरंगी रोशनियों से नहाए थे और लोगों की खरीददारी के लिए पूरी तरह तैयार थे। सुबह से बाज़ार में लोगों की आवाजाही देखने को मिली और रात होते ही बाज़ार में लोग उमड़ पड़े। इस वजह से कई जगह सड़क जाम भी देखने को मिला और लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

वहीं लोगों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे। लोगों ने गणेश-लक्ष्मी के साथ ल चांदी के सिक्के भी खरीदे। पूजा के सामानों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। दीपावली से दो दिन पहले पड़ने वाले धनतेरस पर्व पर शहर के साकची मार्केट, बिष्टुपुर बाजार, मानगो रोड स्थित बाजारों में ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी थी। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को फूलों और बिजली की झालरों से सजा रखा था। सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों में रही। चम्मच से लेकर स्टील के गैस चूल्हे भी खरीदे गए। मिठाई व नमकीन की दुकानें भी सजी नजर आ रही थीं। बर्तन व्यापारियों का कहना है कि साल का त्योहार है, इसमें ग्राहक ज्यादा नहीं तो कुछ न कुछ बर्तन जरूर खरीद रहा है। सराफा व्यापारियों का कहना था कि हर बार की तरह इस बार भी चांदी के गणेश लक्ष्मी और सिक्कों की काफी डिमांड है।

Most Popular