HomeJharkhand NewsJamshedpur :दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर डीसी व एसएसपी ने बड़ौदा...

Jamshedpur :दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर डीसी व एसएसपी ने बड़ौदा घाट का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों व पूजा समितियों को दिशा-निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा बड़ौदा घाट का निरीक्षण कर दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, नगर निकाय पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

जिले के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में विसर्जन घाट तक पहुंच पथ का मरम्मतीकरण, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर बेरिकेडिंग किये जाने, ससमय साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गये।

जिला उपायुक्त ने सभी दुर्गा पूजा समिति से अपील किया कि तय समय पर विसर्जन करें जिससे विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, पूजा समिति दुर्गा पूजा को सफल संपन्न कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

घाटों की ससमय साफ-सफाई व विद्युतीकरण पर बल देते हुए कहा कि सुरक्षा व श्रद्धुालुओं की सुविधा की दृष्टि से दोनों कार्य महत्वपूर्ण हैं इसे संबंधित विभाग व पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति रहेगी। श्रद्धालुओं से अपील किया कि नदी किनारे फिसलन वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं, अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। ससमय विसर्जन एवं प्रशासन के साथ समन्वय में दुर्गा पूजा समितियों से भी सहयोग अपेक्षित है।

Most Popular