Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, कई...

Jamshedpur : उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, कई आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान 70 से ज्यादा फरियादियों ने सामाजिक व निजी समस्याओं को लेकर मुलाकात की तथा समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। फरियादियों ने स्थानांतरण, जमीन सम्बन्धी विवाद, ईलाज में सहयोग, सड़क संबंधी, रोजगार, मजदूरी भुगतान, सरना व जाहेर स्थान के संबंध में समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया जिसपर यथोचित कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया।

इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिला उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जांच के बाद समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Most Popular