HomeJharkhand NewsJamshedpur : उपायुक्त ने की पीएम कुसुम योजना में प्रगति की समीक्षा,...

Jamshedpur : उपायुक्त ने की पीएम कुसुम योजना में प्रगति की समीक्षा, कहा-जिले में कृषि क्षेत्र में अपार संभावनायें, योजना से पात्र किसानों को जोड़े

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में आयोजित बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा जिले में पीएम-कुसुम योजना में प्राप्त आवेदन व प्रगति की समीक्षा की गई। किसानों को सिंचाई के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप सेट उपलब्ध कराने की इस योजना को लेकर 573 के लक्ष्य के विरूद्ध प्रखंडों से सत्पापित 1107 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला उपायुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को सभी आवेदनों को जांच के बाद योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण किसान अच्छे से खेती नहीं कर पाते। ऐसे में यह योजना काफी कारगर होगी जहां सिंचाई के लिए बिजली मिलने के साथ साथ रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी कर सकेंगे। किसानों को खेती कार्य के लिए बारीश के पानी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा तथा सालों पर अपने खेत में रबी व खरीफ फसल तथा सब्जी, फूल व अन्य उत्पादन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने से किसानों को काफी फायदा होगा, क्योंकि इसके बाद उन्हें महंगे ईंधन और बिजली के दामों से मुक्ति मिलेगी जिससे उनकी कृषि लागत में कमी आएगी और कमाई बढ़ेगी।

इन दस्तावेज की होगी जरूरत

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जमीन की रसीद और नोटरी द्वारा अटेस्टेट किया हुआ एक घोषणा पत्र देना होगा। इस योजना का लाभ एक परिवार में एक ही व्यक्ति को मिलेगा। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वैसे किसान जिनके आवेदन की स्वीकृति हो गई है, वे अपना-अपना अंशदान ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर करना सुनिश्चित करेंगे।

Most Popular