Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : धूमधाम से मनाई गई देव शिल्पी विश्वकर्मा की जयंती, सुबह...

Jamshedpur : धूमधाम से मनाई गई देव शिल्पी विश्वकर्मा की जयंती, सुबह से ही भक्तिमय हो उठा माहौल

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा जिले में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही सड़कों पर चहल-पहल रही और लोगों में उत्साह देखने को मिला। फूल, फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ जमा रही। जगह-जगह लोग अपने-अपने वाहनों की धुलाई कर उनकी पूजा अर्चना करते नज़र आ रहे थे। वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। कर्म के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद प्रसाद और मिठाइयां भी लोगों के बीच बांटी गई।

शहर के कई इलाकों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठा कर पूजन किया गया। साकची गोलचक्कर ऑटो स्टैंड, मानगो बस स्टैंड, मणिफीट, बारिगोड़ा समेत कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रख शानदार पंडाल बनाकर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी। वहीं लोहा पार्ट्स की दुकान, गैराज, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

वहीं एनटीटीएफ आरडीटाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी में हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक भगवान विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्ति भाव के साथ सभी शिक्षक गण, प्राचार्य प्रीता जॉन व अन्य लोग संस्थान के सभागार में एकत्रित हो वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान, समस्त सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Most Popular