HomeJharkhand NewsJamshedpur : डिमना एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित भवन...

Jamshedpur : डिमना एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित भवन का सीएम सोरेन ने किया उद्घाटन, ओपीडी सेवा शुरू

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। जहां डिमना चौक व बालीगुमा में अमर वीर शहीद बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

उसके बाद शहर के डिमना में एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के नवनिर्मित भवन तथा ओपीडी का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, संजीव सरदार, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, पूर्वी सिंहभूम के डीसी, सिविल सर्जन समेत तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मौके पर उन्होंने कहा कि कोल्हान के लोगों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा। वहीं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रिमोट का बटन दबाकर साकची डीएमएम पुस्तकालय सह बहुउद्देशीय भवन तथा कदमा में बहुउद्देशीय कान्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया। बता दें कि 376 करोड़ की लागत से 30 एकड़ में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हुआ है। अस्पताल में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। सात मंजिला 500 बेड वाले इस अस्पताल में 100 बेड वाला आईसीयू वार्ड है। साथ ही कैंथलैब के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है। परिसर में तीन अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं।

Most Popular