Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक में डिजिटल सेवाओं को सशक्त...

Jamshedpur : जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक में डिजिटल सेवाओं को सशक्त बनाने पर जोर, कई दिशा-निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला ई गवर्नेंस सोसाईटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त सह सचिव अनिकेत सचान, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार, पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, स्थापना उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार, डीआईओ किशोर प्रसाद व अन्य बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडी, भारतनेट, ई-हॉस्पिटल, झारनेट सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा किया गया। बैठक में जनता को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं और पंचायत भवनों को डिजिटली सशक्त बनाकर अधिक से अधिक सुविधाएं जनता तक सुगमता से पहुंचाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। जिससे विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ जिला के जनता को मिल सके।

उपायुक्त सह अध्यक्ष द्वारा प्रज्ञा केंद्र संचालकों को बेहतर कार्य करने और जनता को अधिकतम सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही झारसेवा पोर्टल के माध्यम से आय, जाति व अन्य प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्यों और जिले में सीएससी के माध्यम से संचालित आधार केंद्रों में त्रुटियों के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

समीक्षा के क्रम में पंचायत भवनों में भारत नेट की सुविधा को सुदृढ़ बनाने और उसके अधिकतम उपयोग के लिए डीजीएम बीएसएनएल को निर्देशित किया गया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झारनेट की स्पीड में सुधार लाने के लिए झारनेट इंजीनियर को निर्देश दिए गए। पूर्वी सिंहभूम जिला में ई-हॉस्पिटल की सुविधा वर्तमान में तीन अस्पतालों में उपलब्ध है। इसे सीएचसी और पीएचसी जैसे अन्य सरकारी अस्पतालों में भी लागू करने के निर्देश दिए गए ताकि आम जनता घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सके।

Most Popular