डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर कार्ड वितरण कार्य के अधतन स्थिति की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। उन्होने डाक कर्मियों को वोटर कार्ड वितरण के लिए उपलब्ध कराये गए सभी वोटर कार्ड का वितरण बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वोटर कार्ड वितरण की समीक्षा में पाया गया कि 22 जनवरी से 14 मई तक 65 हजार वोटर कार्ड डाक पोस्ट से मतदाताओं तक पहुंचाये गए हैं। 353 कार्ड मतदाताओं के मृत, पलायन या अन्य कारणों से डिलीवर नहीं हो पाए। डाक पता पर अनुपलब्ध अथवा दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर चुके मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अलावे अन्य कारणों से डिलिवर नहीं हो पाये वोटर कार्ड की सूची उचित कारण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधान डाकघर से उप डाकघरों में डिलिवरी हेतु लंबित वोटर कार्ड को पुन: प्रयास करते हुए अधिकतम मतदाताओं के डाक पते पर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया।
Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल डिपार्टमेंट के साथ किया बैठक, दिए निर्देश
