डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : विभाग द्वारा जिले के आवसीय विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन 4 आवसीय विद्यालयों में शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 1651 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में 514 बच्चों का मलेरिया जांच, 68 टीबी जांच, सिकल सेल जांच 441, लेप्रोसी स्क्रीनिंग 478, 1151 विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन जांच के अलावा आभा कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के आवेदन लिए गए। शिविर के सफल संपादन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा विशेष चिकित्सीय दल व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 18 दिसंबर 2024 को आदिवासी जनजाति आवासीय विद्यालय धालभूमगढ़, आदिवासी जनजाति आवासीय विद्यालय, पावड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
इस दौरान बालिका आश्रम विद्यालय, अर्जूनबेड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद द्वारा किया गया। साथ ही राजकीय अनुसूचित जनजाति आवसीय विद्यालय सिंहपुरा का भी उन्होंने निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर पठन पाठन व विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ-साथ उनके स्वास्थ पर भी नजर रखी जाए ताकि वे स्वस्थ तन व मन से पढ़ाई कर सकें।