डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर दवा दुकानों की जांच की गई। ड्रग लाइसेंस वैधता, सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, दवाओं की खरीद-बिक्री का रजिस्टर में संधारण को लेकर दवा दुकानों की जांच की गई।
इसी क्रम में ड्रग्स इंस्पेक्टर सोनी बाड़ा ने ओल्ड पुरुलिया रोड व मानगो-डिमना रोड क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इस दौरान ड्रग्स के सैंपल परीक्षण हेतु संग्रहित किए गए। ड्रग्स इंस्पेक्टर को नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं, यह अभियान आगे भी जारी रहेगी।