जमशेदपुर: भीषण ठंड और शीतलहर के चलते 6 जनवरी तक स्कूल बंद, उपायुक्त ने जारी किया आदेश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: झारखंड में बढ़ती ठंड और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं 5 और 6 जनवरी 2026 को स्थगित रहेंगी।

आदेश की मुख्य बातें:
​जिले के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और निजी विद्यालयों पर यह आदेश प्रभावी होगा। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जारी किया गया है। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधनों को इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। अगर इस अवधि के दौरान किसी स्कूल में पहले से परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो स्कूल प्रबंधन अपने विवेक और सुविधानुसार परीक्षा का संचालन कर सकेंगे।

शिक्षकों के लिए दिशा-निर्देश
​6 जनवरी 2026 को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए अवकाश नहीं रहेगा। सभी शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होकर eVV (ई-विद्यावाहिनी) पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। ​इस दौरान शिक्षक विद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्यो का निष्पादन करेंगे। जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे ठंड के प्रकोप को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

Share This Article