डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गुरुवार को उद्यमियों के बीच उस वक़्त हड़कंप मच गया जब सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज एक स्थित हाईको इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में ईडी की टीम ने दबिश दी। गुरुवार सुबह से ईडी की टीम कंपनी के मालिक समेत अन्य लोगों के आवास, फैक्ट्री सहित अन्य ठिकानों पर जांच कर रही है। रांची ईडी की टीम हाईको इंजीनियरिंग कंपनी के दफ्तर में जांच कर रही है। करीब एक दर्जन से भी ज्यादा अधिकारी इस टीम में शामिल है। सुरक्षा बल भी कंपनी परिसर में तैनात है। बताया जा रहा है कि कंपनी तापस साहू की है, जो सीआईआई के पदाधिकारी भी रहे है। कंपनी के अंदर जांच जारी है।