डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान द्वारा विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित RDSS (“पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना”) एलव MUJY (मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना) की समीक्षात्क बैठक की गई। बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता को कार्य प्रगति PERT (प्रोजेक्ट इवेल्यूशन टेक्निक) के अनुरूप कराने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के DPR के लिए छूटे हुए गांव, मोहल्ला, टोला की सूची को उपलब्ध करायें। जिसे सांसद व विधायकगण के द्वारा भी सत्यापित व पुष्टि कराया जा सके। ताकि एक भी गांव, मोहल्ला, टोला वर्तमान विद्युतीकरण के कार्य से नहीं छूटे। मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखण्ड योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बचे हुए गांवों व टोलों में निर्धारित समय सीमा में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं आरडीएसएस स्कीम के तहत खुले बिजली तारों को एबी केबल से बदलने, स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
Jamshedpur : विद्युतीकरण से छूटे गांव, टोले, मोहल्लों तक पहुंचेगी बिजली, स्मार्ट मीटर लगाने के कामों में भी तेजी लाने का निर्देश

