डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बुजुर्गों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिले के कई स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया जाता।हर माह के तीसरे शनिवार को इस शिविर में बुजुर्गों का मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की जाती है। ताकि बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखा जा सके। उन्हें समय पर और सही इलाज मिल सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर साहिल पाल ने बताया कि बुजुर्गों के लिए प्रति माह के तीसरे शनिवार को स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाता है। यह शिविर 9 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगता है। शिविर के दौरान केंद्रों में चिकित्सक के साथ उनकी टीम मौजूद होती है। जो बुजुर्गों की जांच कर उनका इलाज भी करती है।
इन स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलती है सुविधा
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर जोन नंबर-1, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागुनहातु, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर जोन नंबर-5, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिदगोड़ा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटा गोविंदपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामजनम नगर, कदमा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपनगर सोनारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मी नगर टेल्को, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लायंस क्लब मानगो, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीगुमा।