Jamshedpur : मुफ्त में टैली की ट्रेनिंग, 30 दिन की होगी अवधि, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जमशेदपुर के रामनगर कदमा स्थित स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में 30 दिवसीय कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह निःशुल्क प्रशिक्षण आगामी मई माह में प्रारंभ होगा। अरसेटी निदेशक ने बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर ज्ञान प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी

प्रशिक्षण अवधि: 30 दिन

शुल्क: पूर्णतः निःशुल्क

स्थान: RSETI, रामनगर, कदमा, जमशेदपुर

आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष

योग्यता: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या डिप्लोमा

पात्रता: केवल पूर्वी सिंहभूम ज़िले के BPL (गरीबी रेखा से नीचे) युवा

इच्छुक अभ्यर्थी रहते संस्थान से संपर्क कर सकते है और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए 0657-2300139 / 9279575557 इन नम्बरों पर कॉल कर सकते है।

Share This Article