Jamshedpur : हरिश्चंद्र विद्या मंदिर‌ के वार्षिकोत्सव पर दौड़ व खेल प्रतियोगिता प्रारंभ, विजयी विद्यार्थी सरस्वती पूजा पर होंगें पुरस्कृत

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव प्रति वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है। इसके लिए आज मंगलवार से दौड़ प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी हैं। प्रथम दिन वर्ग एक से दस के छात्र-छात्राओं की क्रमशः 250, 200, 150 और 100 मीटर की और विभिन्न वर्गों की छात्राओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।

छात्र- छात्राओं के कुल बारह ग्रुप बनाये‌ गये। सभी विजयी विद्यार्थियों को सरस्वती पूजा के दिन पुरस्कृत किया जायेगा। सहायक शिक्षक रंजीत श्रीवास्तव, कुमारी तुलसी, कुमारी संजू ने विद्यार्थियों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। उच्च और मध्य विद्यालय के प्रभारी जेडी महतो, विनोद वार्ष्णेय, डी साव, केसी महतो, पीएल महतो, रिपोर्टर जगन्नाथ मिश्रा का सहयोग मिला। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल बुधवार 29 जनवरी को एसकेजी मैदान में छात्रों की क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।

Share This Article