Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : हरिश्चंद्र विद्या मंदिर का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, छात्र-छात्राओं ने...

Jamshedpur : हरिश्चंद्र विद्या मंदिर का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव प्रति वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्रों की अंधा दौड़‌, मेढ़क दौड़‌, छात्राओं की चम्मच में‌ कांच की गोली रखकर दौड़‌, बैलून दौड़‌ कर उड़ाते‌ हुए एक जगह जाकर बैठ कर सबसे पहले फोड़ना, गणित हल करने और‌ एक मिनट में‌ स्कीपिंग प्रतियोगिता हुई।

एसकेजी मैदान वर्ग 7 से 10 के छात्रों का क्रिकेट मैच हुआ जिसमें‌ आदित्य गोराई की टीम विजयी रही, जबकि रवीन्द्र मंडल की टीम उपविजेता रही। मेन ऑफ द मैच आदित्य मिश्रा रहे ,मेन ऑफ द सीरिज सुबोध प्रमाणिक रहे। रेफरी शिक्षक रंजीत श्रीवास्तव थे। सभी विजयी विद्यार्थियों को सरस्वती पूजा के दिन पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर उच्च और मध्य विद्यालय के प्रभारी जेडी महतो, विनोद वार्ष्णेय, डोमन चंद्र साव, केसी महतो, पीएल महतो, कुमारी तुलसी, कुमारी संजू और‌ आदेशपाल‌ मधुसुदन‌ महतो उपस्थित थे।

वहीं प्रतियोगिता के प्रथम और दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों की बाधा दौड़, तीन पैर की दौड़, छात्राओं की सूई में धागा पिरोने की प्रतियोगिता, देश इन-आउट और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई थी।

Most Popular