डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : एक्सएलआरआई में ‘एचआर फॉर द ग्रेटर गुड’ कॉन्क्लेव का आयोजन 26 व 27 अगस्त 2024 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में खास तौर पर केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) से जुड़े संस्थान के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान विभिन्न संस्थानों के परिवर्तनकारी अनुभवों को साझा करने के साथ ही समाज व संगठनों के लिए किस प्रकार प्रदान की जा सकती है उसका खाका तैयार किया जाएगा। दो दिवसीय कॉन्क्लेव “एचआर फॉर द ग्रेटर गुड, में उन्नत पर्यावरणीय प्रदर्शन, सामाजिक लक्ष्यों, उच्च प्रदर्शन कार्य संस्कृतियों और नैतिक मानकों को प्राप्त करने में मानव संसाधन किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, इस थीम पर मंथन किया जाएगा। इच्छुक सीपीएसई इस कॉन्क्लेव के लिए आधिकारिक वेबसाइट Https://Hrconclave.Xlri.Ac.In/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण की अवधि 15 अगस्त तक है।
Jamshedpur : 26 व 27 अगस्त को XLRI में ‘एचआर फॉर द ग्रेटर गुड’ कॉन्क्लेव का आयोजन, रजिस्ट्रेशन15 अगस्त तक
