डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर अवैध शराब निर्माता व विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एमजीएम थानांतर्गत छोटाबांकी ग्राम से सटे जंगल के क्षेत्र तथा छोटाबांकी डैम के तट पर संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।
घटनास्थल से अवैध महुआ चुलाई शराब करीब 90 लीटर बरामद किया गया तथा महुआ शराब तैयार करने के लिए प्रयुक्त किण्वित जावा – महुआ करीब 12000 किलोग्राम विनष्ट हुआ। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठी के संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है तथा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।