Jamshedpur :खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर चलाया गया जांच अभियान

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन के रोकथाम के लिए जिला खनन कार्यालय द्वारा सघन छापेमारी की गई। इस दौरान गालूडीह थाना अंतर्गत मौजा घुटिया में बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये अवैध रूप से ईंट भट्ठा संचालन करते हुए पाया गया। साथ ही स्थल पर कोयला खनिज का भंडारण लगभग 60 MT, 8000 घन मीटर मिट्टी का भंडारण पाया गया तथा 3000 कच्चे इट का निर्माण पाया गया। स्थल पर पाए गए भंडारित खनिजों को जब्त करते हुए जिम्मेनामा पर सौंपते हुए अवैध इट भट्ठा संचालनकर्ता के विरुद्ध गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत ग्राम पुनश्या में लगभग 35,000 Cft बालू खनिज का अवैध भंडारण पाया गया। जिसे जब्त करते हुए सुरक्षार्थ ग्राम प्रधान को जिम्मेनामा पर सौंपते हुए अवैधकर्ता के विरुद्ध गुड़ाबांदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Share This Article