Jamshedpur :बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान को पार्किंग बनाने पहुंची थी जुस्को की टीम, जमकर विरोध

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) की टीम बुधवार सुबह बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान को पार्किंग में तब्दील करने पहुंची थी। जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी सहित दुर्गा पूजा समिति व स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और कंपनी प्रबंधन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया।

टाटा स्टील के बर्मामाइंस छोर पर हमेशा भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में कंपनी प्रबंधन के आदेश पर पिछले तीन-चार दिनों से दुर्गा पूजा मैदान पर भारी वाहनों की पार्किंग की जा रही थी लेकिन बुधवार सुबह कंपनी के अधिकारी इस पूरे मैदान को घेराबंदी करने पहुंची थी। जानकारी मिलने पर भाजपा के बर्मामाइंस मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजिंतम गुप्ता सहित भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू मौके पर पहुंचे और कंपनी द्वारा की जा रही घेराबंदी का न सिर्फ विरोध किया बल्कि मैदान में खड़े वाहनों को बाहर भी निकलवाया।

Share This Article