डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : jamshedpur loksabha counting :लोकसभा सीट के लिए मतगणना का काम शुरू हो गया है। पहले राउंड की गिनती के बाद जमशेदपुर लोकसभा सीट के बीच से BJP प्रत्याशी बिद्युत वरण महतो अपने निकटतम JMM प्रत्याशी समीर मोहंती से 31064 वोट से आगे चल रहे है। पहले राउंड की गिनती के बाद विद्युत वरण महत्व को 47734 मत मिले हैं जबकि झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती को 16670 मत मिले हैं। इसके अलावा प्रणव कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी 432, अंगद महतो, आमरा बंगाली पार्टी 295, अरुण कुमार शर्मा, भारतीय आजाद सेना 112, अशोक कुमार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 148, डोमन चन्द्र भकत, भागीदारी पार्टी (पी) 69, धार्मू टुडू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया 214, मनोज गुप्ता, लोकहित अधिकार पार्टी 181, महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी- 118, शेख अखिरुद्दीन, बहुजन महा पार्टी- 149, सनका महतो, SUCI (कम्युनिस्ट)- 165, सुकुमार सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी- 260, अरुण महतो, निर्दलीय- 454, आनन्द मुखी, निर्दलीय- 449, इंद्रदेव प्रसाद, निर्दलीय- 540, जी. जयराम दास, निर्दलीय- 151, जितेंद्र सिंह, निर्दलीय- 215, जुझार सोरेन, निर्दलीय- 225, ज्ञान सागर प्रसाद, निर्दलीय- 56, पार्वती किस्कु, निर्दलीय- 64, बब्लू प्रसाद दांगी, निर्दलीय- 100, विश्वनाथ महतो, निर्दलीय- 578 साधु चरण पाल, निर्दलीय- 124, सौरभ विष्णु, निर्दलीय- 142, NOTA- 398 वोट मिला है।