Jamshedpur : मानगो डिमना रोड पर कल से हटेगा अतिक्रमण, दरभंगा डेयरी से ब्लू बेल्स स्कूल तक रूट रहेगा डायवर्ट

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मानगो में फ्लाइओवर निर्माण का काम पूरा कराने में अब प्रशासन भी जुट गई है। इसमें तेजी लाते हुए 22 अप्रैल से मानगो-डिमना रोड पर अतिक्रमण हटाया जाएगा और ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा। इसी क्रम में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और अरविंद्र प्रसाद अग्रवाल ने मानगो गोलचक्कर से डिमना रोड तक निरीक्षण किया।

इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे सड़क किनारे दुकानें न लगाएं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण न हटाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लाइओवर निर्माण के दौरान पाइपलाइन, बिजली पोल और अन्य संसाधनों की शिफ्टिंग में लगभग 3 से 4 महीने का समय लगेगा। इस अवधि में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए फुटपाथ पर दुकानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही जेपी सेतु से बसों के प्रवेश पर भी रोक लग सकती है।

22 अप्रैल से दरभंगा डेयरी से ब्लू बेल्स स्कूल तक का मार्ग डायवर्ट रहेगा। मानगो चौक से डिमना की ओर जाने वाले वाहन दरभंगा डेयरी से मोड़ लेंगे, जबकि डिमना से आने वाले वाहन विपरीत लेन से होकर ब्लू बेल्स स्कूल की ओर आएंगे। नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने सामान को बाहर न रखें और वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो।

Share This Article