डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: जमशेदपुर के छायानगर में गुरुवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां राहुल भुइयां नामक एक युवक को चोर समझकर भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में हंगामा और एक आरोपी गिरफ्तार
राहुल की मौत की खबर फैलते ही, उसके परिजन और स्थानीय लोग एमजीएम अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। वे घटना में शामिल सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। स्थिति को बिगड़ता देख, सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपी शिवम शर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मृतक और आरोपी के अलग-अलग बयान
पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवम शर्मा ने बताया कि राहुल उनकी फर्नीचर की दुकान में चोरी की नीयत से घुस रहा था। शोर मचाने पर चार-पांच अन्य लोग भी जमा हो गए और सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। शिवम का दावा है कि राहुल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और दिन में ठेला चलाता था, जबकि रात में चोरी करता था।
वहीं, मृतक राहुल की पत्नी छाया भुइयां ने इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उनके पति रात करीब 1:30 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी पड़ोसी शिवम शर्मा और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें चोर बताकर बुरी तरह पीटा। छाया ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

