Jamshedpur : 25 जुलाई को जिले में चलाया जाएगा #NaamJancho सोशल मीडिया अभियान, मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता करें सूची में नाम की जांच, फोटो व सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर करें अपलोड व टैग

Manju
By Manju
5 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले के मतदाताओं के लिए 25 जुलाई गुरूवार को पूरे जिले में #NaamJancho अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान एक घंटे तक दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चलेगा। समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित कर अभियान की जानकारी दी गई। उन्होने जिला के प्रत्येक मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अभियान में शामिल होते हुए सभी मतदाता अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में अथवा Voter helpline App या https://voters.eci.gov.in/login या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड का वेबसाइट https://ceo.jharkhand.gov.in के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि आपक नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। इस दौरान मतदाता अपनी फोटो/सेल्फी लेकर हैशटैग नाम जांचों (#NaamJancho) को लिखते हुए @ceojharkhand, @DcEastSinghbhum को टैग करें। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स/यू ट्यूब/इंस्ट्राग्राम/फेसबुक) पर पोस्ट करें। जांच के क्रम में यदि मतदाता सूची नाम दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने अथया सुधार आदि के लिए आवेदन समर्पित करें।

प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का संचालन हो रहा है। इसी के तहत आगामी 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्ररूप प्रकाशित किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र छह, सात व आठ के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस बाबत सभी बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्रों पर उक्त तिथि को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) आम जनों को अभियान के संबंध में जानकारी देंगे। साथ ही मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करेंगे।

सभी छुटे हुए व 01.07.2024 की अर्हता तिथि को मतदाता बनने के योग्यताधारी नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र – 6 में रंगीन फोटो, आयु तथा निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 01.10.2024 की अर्हता तिथि के आलोक में योग्यताधारी नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र-6 में रंगीन फोटो व दस्तावेजों के साथ अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रवासी भारतीय प्रपत्र-6क में आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में आधार संख्या को वोटर कार्ड से जोड़ने के लिए प्रपत्र-6ख में आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रपत्र-7 में आवेदन कर सकते हैं ।
मतदाता सूची में निवास का स्थानान्तरण या प्रविष्टियों का सुधार या बिना सुधार एपिक प्रतिस्थापन का मुद्दा और दिव्यांगजन व्यक्तियों के रूप में चिह्नांकित करने के लिए अनुरोध व आवेदन प्रपत्र-8 में कर सकते हैं।
सभी तरह के आवेदन 25.07.2024 से 09.08.2024 तक BLO / AERO / ERO के कार्यालय में समर्पित किया जा सकता है। सभी प्रपत्र निःशुल्क हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर 27.07.2024 (शनिवार), 28.07.2024 (रविवार), 03.08.2024 (शनिवार), 04.08.2024 (रविवार) को आयोजित विशेष कैम्प में भी सभी प्रकार के प्रपत्र जमा किये जा सकते हैं।

सभी प्रपत्रों का Online आवेदन https://voters.eci.gov.in/login अथवा Voter helpline app से भी कर सकते हैं। आप Voter helpline app को अपने मोबाईल के प्ले स्टोर व ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्रपत्र भरने, आधार संख्या को वोटर कार्ड से जोड़ने, शिकायत दर्ज करने, आपके आवेदन प्रपत्र एवं शिकायत की वस्तु स्थिति के बारे में पता, निर्वाचनों के बारे में जानने, प्रेस विज्ञप्ति, आयोजन, गैलरी आदि की सुविधा उपलब्ध है। सभी प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट www.eci.gov.in/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के वेबसाईट www.ceo.jharkhand.gov.in/ जिला के वेबसाईट www.jamshedpur.nic.in पर भी उपलब्ध है। निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनायें कार्यालय अवधि में Toll Free No. 1950 पर प्राप्त की जा सकती है।

सभी प्रपत्रों में अपना Email ID व मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें ताकि आयोग द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित गतिविधियों से आपको अवगत कराया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्य में जिला प्रशासन को सहयोग दें व बी.एल.ओ. को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लोगों को जागरूक करें। साथ ही 25.07.2024 को 12 बजे से 01 बजे अपराह्न तक #NaamJancho अभियान में भाग लेते हुए मतदाताओं को भी इस #NaamJancho अभियान में भाग लेने के लिए अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करने की बात कही।

Share This Article