डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए प्रारंभ किया गया। अभियान ‘साथी’ के तहत झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के अनुसार प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में अभियान ‘साथी’ के सफल व समयबद्ध कार्यान्वयन के लिए ‘साथी’ जिला कमिटी का गठन किया गया। अभियान ‘साथी’ का मुख्य उद्देश्य निराश्रित बच्चों का आधार कार्ड बनवाना और शिक्षा सहित उन्हें सभी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
इस अभियान के तहत 26 मई से 26 जून तक निराश्रित बच्चों को चिन्हित करने के लिए सघन अभियान चलाया जायेगा ताकि एक भी बच्चा आधार से वंचित न हो। इस अभियान के लिए गठित कमिटि की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार करेंगे और इस कमिटी के अन्य सदस्य जिला महिला व बाल विकास पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, जिला चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आधार पंजीकरण के प्रतिनिधी प्रिया, बाल गृह व अन्य बाल आश्रय के प्रतिनिधि, पेनॉल अधिवक्ता सुगी मुर्म, लक्ष्मी बिरुवा, शमसाद खान व दिनेश कुमार साहू व चार पीएलवी हैं। कमिटी गठन के बाद सभी सदस्यों को उनके दायित्व से अवगत कराने के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी कराया गया। अभियान को प्रखण्ड व ताल्लुका के स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर बच्चों को चिन्हित करने व आधार से जोडने का निर्णय लिया गया।