डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न पत्रों और विषयों में कुल 110 प्रश्नों को रद्द कर दिया है। यह परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर के विभिन्न केंद्रों पर आठ से 13 सितंबर 2024 और 18 से 20 सितंबर 2024 तक विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी। अब इन प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को बराबर अंक दिए जाएंगे। आयोग ने ऐसे रद्द प्रश्नों की विस्तृत सूची जारी कर दी। महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा के भी मनोविज्ञान विषय के दो प्रश्न रद्द किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों के लिए पूर्ण अंक प्रदान किया जाएगा।
आयोग ने इससे पहले झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत इंटरमीडिएट सहायक आचार्य कक्षा एक से पांच के अंतर्गत पहले, दूसरे व तीसरे पत्र (पंचपरगनिया, कुरमाली व हो भाषा को छोड़कर) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा छह से आठ पद के अंतर्गत पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे पत्र (चौथे पत्र के अंतर्गत उर्दू भाषा को छोड़कर) का अंतिम मॉडल उत्तर सह उत्तर पत्रक जारी करते हुए 20 से 26 अप्रैल तक डाउनलोड करने के लिए लिंक जारी किया था।
उसमें वैसे प्रश्नों को रद्द कर दिया गया, जिनमें किसी तरह का सही उत्तर उपलब्ध कराए गए उत्तर पत्रक में अंकित नहीं किया गया था। उन प्रश्नों के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को पूर्ण अंक प्रदान किया जाएगा। दूसरी ओर आयोग ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अंतर्गत नौ सितंबर 2024 को दूसरी पाली में आयोजित मनोविज्ञान विषय के दो प्रश्नों 15 और 60 को भी रद्द कर दिया है। इनके उत्तर विकल्पों के क्रम हिंदी व अंग्रेजी में समान नहीं होने के कारण इन प्रश्नों को रद्द करने का निर्णय लिया गया। अब इस विषय में सम्मिलित होनेवाले सभी अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों के लिए पूर्ण अंक प्रदान किया जाएगा।