Jamshedpur news : निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग, एडीएलएस पर बीपीएल बच्चों पर दबाव बनाने का आरोप

0
82

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावक तनाव में है। जिसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने मंगलवार को इन स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। मामला कदमा स्थित एडीएलएस स्कूल का है। एडीएलएस सनसाइन स्कूल के खिलाफ उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल में नामांकन प्राप्त सभी बीपीएल वर्ग के बच्चों से हर वर्ष मांगें जा रहे बीपीएल आय प्रमाण पत्र व स्कूल डायरी और आईडेंटिटी कार्ड के एवज में पैसे पर रोक लगाने की मांग की है।

बच्चों को स्कूल से निष्कासित करने की धमकी

संघ का कहना है कि एडीएलएस सनसाइन स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल में आरटीई अधिनियम 2009 के तहत नामांकित बच्चों से हर वर्ष बीपीएल आय प्रमाण पत्र की मांग की जाती है और नहीं देने पर प्रबंधन द्वारा बच्चों को सामान्य वर्ग कि तरह फीस देने का दबाव बनाया जाता है। साथ ही बच्चों को स्कूल से निष्काषित करने को धमकी दी जाती है। जबकि आरटीई अधिनियम में नामांकन के बाद दूबारा बीपीएल आय प्रमाण पत्र देने को कही भी बात नही कहीं गई है। इसके अलावा इन बच्चों से स्कूल डायरी और आईडेंटिटी कार्ड के एवज में हर बच्चों से 370 रुपये लिए जाते है, जबकि अन्य स्कूलों में ऐसी बात नहीं है।