Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur news : जमशेदपुर सहित देश‌भर के फिट्जी सेंटर्स ने की करोड़ों...

Jamshedpur news : जमशेदपुर सहित देश‌भर के फिट्जी सेंटर्स ने की करोड़ों की लूट, बच्चे और अभिभावक परेशान

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित देशभर के फिटजी कोचिंग संचालकों ने करोड़ो की लूट की है। जिससे यह से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। जिससे इन छात्र-छात्राओं को चिंता सताने लगी है। वहीं पढ़ाई के लिए मोटी रकम चुकाने वाले अभिभावक भी परेशान है। फिटजी कोचिंग संचालकों ने कई राज्यों के 14,411 छात्र-छात्रों से
एडवांस फीस के रूप में 250.02 करोड़ रुपये जमा कराए थे और जनवरी माह में बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कोचिंग सेंटर बंद कर दिए थे।

फिटजी कोचिंग के लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, प्रयागराज, दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मुंबई व अन्य शहरों में स्थित 32 कोचिंग सेंटर बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद कर दिए गए थे। जमशेदपुर के फिटजी सेंटर पर भी क्लासेज सस्पेंड है।

जांच में सामने आया है कि छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2028-29 तक की एडवांस फीस जमा कराई गई थी। इनमें
वर्तमान में चल रहे बैचों के छात्र-छात्राओं से लगभग 206 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे। ईडी ने दिल्ली में कोचिंग संचालक डीके गोयल के वसंत विहार स्थित आवास समेत अन्य स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, 10 लाख रुपये नकद व
4.89 करोड़ रुपये के जेवर जब्त किए हैं। इनमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस भी शामिल हैं। व्यक्तिगत लाभ के लिए फीस की रकम को दूसरे खातों में डायवर्ट किया गया था।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने कोचिंग संचालक के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमों को आधार बनाकर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। ईडी ने गुरुवार व शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम स्थित आठ स्थानों पर छापेमारी की थी। इनमें कोचिंग संचालक का दिल्ली स्थित आवास व कारपोरेट आफिस
भी शामिल था।

Most Popular

error: Content is protected !!