डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: राज्य के सरकारी, गैर सरकारी और पीपीपी मोड पर संचालित इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए राज्य मेधा सूची जेईई मेन्स-2025 के प्राप्तांकों
के आधार पर होगी। झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य मेधा सूची निर्माण के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी है। जेईई मेन्स-2025 में भाग लेनेवाले झारखंड के छात्र-छात्राएं इसके लिए आनलाइन आवेदन
कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नौ जून निर्धारित की गई है। 10 से 12 जून तक आनलाइन आवेदन में संशोधन हो सकेगा। पर्षद द्वारा 16 जून को राज्य मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
Jamshedpur news : इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए जेईई मेन्स के आधार पर तैयार होगी मेधा सूची, ऑनलाइन आवेदन शुरू, 16 जून को प्रकाशित होगी लिस्ट

