Jamshedpur News : निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए डीसी ऑफिस में हुई लॉटरी, रैंजडमाइजेशन की प्रक्रिया से हुआ बच्चों का चयन, लिस्ट अपलोड

0
52

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में निजी विद्यालयों में 25% आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए मंगलवार को डीसी ऑफिस में लॉटरी का आयोजन किया गया। सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य व अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित इस दौरान उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में एक-एक कर 43 वैसे विद्यालय जिसमें निश्चित सीट से अधिक संख्या में फार्म प्राप्त हुए थे उनमें रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए लॉटरी कर सूची को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही अन्य 22 विद्यालय जिसमें कम संख्या में फॉर्म प्राप्त हुए थे उनकी भी प्रक्रिया पूरी की गयी।

1303 सीटों पर प्रथम चरण में नामांकन

सभी विद्यालयों को एक लॉगिन आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया गया। जिसके आधार पर अगले 07 दिनों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करेंगे। 1524 सीटों के विरुद्ध 1303 सीटों पर प्रथम चरण में नामांकन के लिए सूची के निर्माण की प्रक्रिया पूरी की गई। बता दें कि चयनित बच्चों के नाम की सूची संबंधित स्कूल के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस सूची जिला के एनआईसी वेबसाइट पर भी 07 मई को अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के अभिभावक के रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस से भी नामांकन हेतु सूचना भेजी जा रही है।