Jamshedpur News :आवास समिति के सभापति ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति विधायक दशरथ गागराई द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सरकारी भवनों व आवासों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। विगत तीन सालों में संबंधित विभाग के भवनों व आवासों की मरम्मती करायी गयी। नवनिर्माण मरम्मती की आवश्यकता के लिए विभाग से पत्राचार किया गया है या नहीं इसकी जानकारी ली गई। निर्माण कार्य में अग्नि नियंत्रण व तड़ित चालक जैसे सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है या नहीं ? पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, पेयजल शुद्धता के मानकों का पालन, कितने भवनों व आवासों में सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति की जाती है और कितने में प्रस्तावित है।

समिति के सभापति ने सरकारी गोदामों की क्या स्थिति है व इसकी सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था की जाती है ? सरकारी विद्यालयों व छात्रावासों की वर्तमान स्थिति, विगत तीन वर्षों में कितने विद्यालयों व छात्रावासों की मरम्मति का कार्य किया गया है? नये विद्यालय भवन व छात्रावास निर्माण की कितनी प्रस्तावित योजनाएं है? वर्तमान में चल रही ‘अबुआ आवास योजना’ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), अंबेडकर आवास योजना व इंदिरा आवास योजना की क्या स्थिति है, कितने लाभुकों का चयन कर इस योजना से लाभान्वित किया गया है, इस योजना का लाभ जरूरतमंद परिवारों को मिल सके इसके लिए विभाग द्वारा क्या कार्य योजना है इस संबंध में समीक्षा किया गया।

Share This Article