डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में टाटा लीज नवीकरण व लीज भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने टाटा लीज नवीकरण से जुड़ी अब तक की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही लीज भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए टाटा स्टील के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे एक समन्वित अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणों को शीघ्र हटाएं।
उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी व टाटा लीज भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा और प्रशासन द्वारा इस दिशा में आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। अतिक्रमण संबंधित जेपीएलई केस के मामलों को लेकर अंचल अधिकारी जमशेदपुर को सप्ताह में दो दिन न्यायालय से सुनवाई का निदेश दिया गया। साथ ही लीज क्षेत्र के वैसे जमीन जिसपर भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण की संभावना है तथा खाली पड़े बड़े जमीन को घेरकर उपयोग में लाने की बात कही गई।