ICSE Result 2025 : लौहनगरी की बेटी ने मारी बाजी, नेशनल टॉपर बन शांभवी ने बढ़ाया मान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बुधवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही टॉपर के नाम भी सामने आ गए हैं। जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल ने बाजी मार ली है। जानकारी के अनुसार लोयोला स्कूल बिष्टूपुर की छात्रा संभवी जायसवाल ने आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में नेशनल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। उन्हें 100 फीसदी अंक मिले है।

उन्हें पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है। शांभवी की इस कामयाबी पर देश को नाज़ है। वहीं बेटी की इस सफलता से उनका परिवार काफी खुश नजर आ रहा है। संभवी के पिता डॉ अभिषेक जायसवाल मेहरबाई अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट हैं। वहीं मां डॉ. ओजस्वी जायसवाल मणिपाल टाटा अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। पूरा परिवार कदमा में रहता है। संभवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपनी मां को दिया है। वहीं उन्होंने मेहनत और लगन को सफलता की कुंजी बताया है।

वहीं आइएससी आर्ट्स में तनीषा चटर्जी को 99 प्रतिशत अंक मिले है। लोयोला की यह छात्रा आर्ट्स में स्टेट टापर है। इसी तरह नर्भेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के वेदांत सारस्वत को आइएससी साइंस में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। वह भी स्टेट टापर है।

बता दें कि ICSE बोर्ड के छात्र-छात्राएं CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org या DigiLocker प्लेटफ़ॉर्म के जरिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Share This Article