HomeJharkhand NewsJamshedpur news : बागबेड़ावासी मिलने पहुंचे उपायुक्त से, पंचायत को परिवर्तित ना...

Jamshedpur news : बागबेड़ावासी मिलने पहुंचे उपायुक्त से, पंचायत को परिवर्तित ना करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : ग्राम पंचायत को नगर पंचायत या नगर निकाय में शामिल करने पर रोक की मांग बागबेड़ा निवासी कर रहे है। जिसे लेकर बागबेड़ा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि बुधवार को उपायुक्त से मिलने पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। इस ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत को नगर पंचायत या नगर निकाय में शामिल करने की बात चल रही है।

उनकी मांग है कि अनुसूचित क्षेत्र में नगर पंचायत या अन्य नगरीय निकायों में परिवर्तित या शामिल करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। वहीं अन्य मांगों में पैसा अधिनियम के प्रावधान को पूर्वत पालन सुनिश्चित करने की मांग की गयी है। उनका कहना है कि अगर नगर पंचायत या नगर निकायों में ग्राम पंचायतों को बदला जाता है तो उन्हें असुविधा होगी। इसलिए ग्राम पंचायत को नगर निकाय या नगर पंचायत में शामिल ना किया जाय।

Most Popular

error: Content is protected !!