Jamshedpur news : डेंगू से निपटने के लिए टास्क फोर्स की बैठक में रणनीति तैयार

Manju
By Manju
3 Min Read

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश के अनुसार समाहरणालय सभागार में डेंगू की रोकथाम, नियंत्रण व बचाव के लिए डेंगू टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। जिला में बरसात के दिनों में डेंगू का प्रसार नहीं हो इसके लिए क्या-क्या एहतियाती कदम उठाये जाएं इस पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित कर एक प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाने पर बल दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों की भूमिकाओं व जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हुए एक विस्तृत कार्य-कालेंडर तैयार किया जाए, जिससे सभी कार्य समयबद्ध व लक्षित ढंग से पूरा हो सकें। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों से रोजाना रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से प्राप्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू का एक भी मामला गंभीरता से लिया जाए और उसके आधार पर संभावित आउटब्रेक को रोकने के लिए विशेष निगरानी और उपाय अपनाए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं व स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जन-जागरूकता लायें, नुक्कड़ नाटक व पोस्टर अभियान जैसे माध्यमों से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए शिक्षित किया जाए।

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी औपचारिकता के रूप में न लेकर जन-सहभागिता के रूप में क्रियान्वित किया जाए। अभियान को डिसेंट्रलाइज तरीके से प्रत्येक घर, स्कूल, वार्ड, मोहल्ला व गली तक पहुंचाया जाए, ताकि जमीनी स्तर पर लोगों में जागरूकता बढ़े और वे स्वयं भी डेंगू रोकथाम के उपायों में भागीदार बनें। उन्होंने पूर्व में चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अभी से ही टास्क फोर्स गठित कर, लक्षित रूप से जागरूकता व सफाई अभियान चलाने, विशेष रूप से निर्माणाधीन भवनों में पानी का ठहराव डेंगू के लार्वा पनपने का मुख्य स्रोत बनता है, ऐसे स्थानों पर नियमित जांच, निगरानी और एंटी लार्वल ट्रीटमेंट सुनिश्चित करने की बात कही।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम तथा अन्य शहरी निकाय नियमित रूप से फॉगिंग, एंटी लार्वल स्प्रे, नालों की सफाई तथा जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें दूर करने का अभियान चलाएंगे। साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा डेंगू के लक्षण, परीक्षण की व्यवस्था, इलाज की प्रक्रिया व रोकथाम संबंधी उपायों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि समय रहते कदम उठाए जाने से डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव साझा किए और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।

Share This Article