HomeJharkhand NewsJamshedpur news : अवैध खनिज गतिविधियों पर रखे कड़ी नज़र, सप्ताह में...

Jamshedpur news : अवैध खनिज गतिविधियों पर रखे कड़ी नज़र, सप्ताह में एक दिन विशेष जांच अभियान, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को सख्त निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनिज गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नियमित जांच अभियान के अलावा सप्ताह में कम-से-कम एक दिन विशेष जांच अभियान चलाया जाए। ताकि अवैध खनिज कारोबार में संलिप्त तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान घाटशिला व धालभूमगढ़ अंचल में कार्यरत चेकनाकों के संचालन को लेकर भी चर्चा हुई। अपर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इन चेकनाकों को प्रभावी ढंग से संचालित रखने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। साथ ही, संबंधित अंचल अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे चेकनाकों का औचक निरीक्षण करें। ताकि वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

अपर उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जिन प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी लंबित है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी व अन्य संबंधित विभागी पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े।

Most Popular

error: Content is protected !!