Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur news :टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट हुए सेवानिवृत्त, मिली ये उपाधि

Jamshedpur news :टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट हुए सेवानिवृत्त, मिली ये उपाधि

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी एक मई को रिटायर हो गए हैं।
जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ने गुरुवार को हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया। इसमें चाणक्य चौधरी को विदाई दी। अपने सम्बोधन मे सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने कहा कि चाणक्य चौधरी ने सोसाइटी की हर तरह से मदद की और उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के कारण ही सोसाइटी आगे बढ़ सकी। उनके समर्थन से सोसाइटी ने सोसाइटी के लिए कार्यालय स्थान और एक गुलाब उद्यान बनवाने मे सहयोग किया जिससे शहर को नया उद्यान मिला। इसे संरक्षित करने मे हमें सभी शहरवासियो का सहयोग चाहिए।

वही चाणक्य चौधरी ने सोसायटी के इस प्यार और आभार को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा सोसायटी के लिए खड़े हैं और भविष्य में भी इसका समर्थन करते रहेंगे। श्री चौधरी ने यह भी कहा कि जमशेदपुर में यह बहुत पुरानी परंपरा रही है कि विभिन्न कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पौधारोपण से होती है, जिससे शहर हरा-भरा हो जाता है, उसी के अनुसार हम शहर की हरियाली के लिए इसका पालन करते हैं। चाणक्य चौधरी को सोसायटी की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन और सोसायटी की अध्यक्ष सुमिता नुपुर ने आभार के प्रतीक के रूप में एक स्मृति चिन्ह सौंपा।

चाणक्य को दी गई ग्रीन मैन की उपाधि
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की चेयरमेन रूचि नरेंद्रन ने चाणक्य चौधरी को ग्रीन मैन की उपाधि दी। जिसकी पहल से शहर की हरियाली बढ़ी और शहर का भी विकास हुआ। इस मौके पर सोसाइटी उपाध्यक्ष कर्नल अर्नेस्ट पॉल, सचिव अनुराधा महापात्रा, संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव और जयंत घोष सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!