HomeJharkhand NewsJamshedpur :रविन्द्र भवन में निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए आयोजित हुई एक...

Jamshedpur :रविन्द्र भवन में निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला, मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के ELC सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविन्द्र भवन सभागार, साकची में किया गया। कार्यशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने युवा मतदाताओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संदेश दिया।

ईएलसी को सक्रिय करें, युवाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करायें

मतदाता शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सूचित करना, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराना और उनकी भागीदारी को बढ़ाने में मदद करना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है। अपने-अपने स्कूल व कॉलेजों में गठित ईएलसी को सक्रिय करते हुए निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायें और 13 नवंबर को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करें। जिससे जिले के मतदान प्रतिशत में युवाओं की बड़ी भागीदारी परिलक्षित हो। इसके माध्यम से एक मजबूत आंदोलन चलाते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें।

24 अक्टूबर को पोस्ट कार्ड से सीईसी, सीईओ, डीईओ को चिट्ठी भेजेंगे ईएलसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईएलसी के माध्यम से पोस्टर मेकिंग, डिबेट, स्लोगन लेखन, रंगोली, कविता, गीत, स्ट्रीट प्ले/ नुक्कड़ नाटक, लेटर टू सीईसी, सीईओ, डीईओ, प्रभात फेरी, मॉक इलेक्शन, टॉक शो, क्विज, पोडकास्ट, रील मेकिंग कॉम्पिटिशन आदि गतिविधियों को आयोजित किए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग, सीईओ झारखंड, डीईओ पूर्वी सिंहभूम को सोशल मीडिया पर हैशटैग #JharkhandKaParv #VoteKaregaPurbiSinghbhum #lamaProudVoter #East Singhbhum Matotsav के साथ इंस्टाग्राम @dceastsinghbhum @ceojharkhand @ECISVEEP, ट्वीटर(X) @DCEastSinghbhum @ceojharkhand @ECISVEEP एवं फेसबुक @DCEastSinghbhum @ceojharkhand को टैग किए जाने की बात कही।

Most Popular