HomeJharkhand NewsJamshedpur : एमजीएम कॉलेज के अस्पताल में 5 से शुरू होगी ओपीडी...

Jamshedpur : एमजीएम कॉलेज के अस्पताल में 5 से शुरू होगी ओपीडी सेवा, सीएम हेमंत करेंगे उद्घाटन, अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के डिमना में एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन व ओपीडी सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा 5 अक्टूबर को किया जाना है। साथ ही बालिगुमा मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, रूरल सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी को उचित ड्रेस कोड में ससमय प्रतिनियुक्त स्थलों पर उपस्थिति व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया।

जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण में तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, वाहन पार्किंग, सुगम यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की व्यवस्था, अलग अलग कार्यक्रम स्थल पर प्रेस प्रतिनिधियों की इंट्री, सुगम यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूरी कर लें। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व आगन्तुकों के बैठने, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, चलन्त शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक साईनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, हर स्तर पर पदाधिकारियों को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

Most Popular