डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बिष्टुपुर के तुलसी भवन में देशभक्ति कविताओं का पाठ किया गया। वहीं जयशंकर प्रसाद की जयंती समारोह का भी आयोजन हुआ। सुभाष मूनका की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में डॉ प्रसेनजीत तिवारी ने आगत साहित्यकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद मां सरस्वती और महाकवि जयशंकर प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
नीता सागर ने सरस्वती वंदना की। जबकि डॉ वीणा पांडे ने जयशंकर प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला। आयोजन के दूसरे भाग काव्य सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें यमुना तिवारी व्यथित डॉ वीणा पांडे भारती, नीलिमा पांडे, नीति सागर चौधरी, माधवी उपाध्याय, अशोक पाठक स्नेही, वसंत जमशेदपुरी, शीतल प्रसाद दुबे, पूनम सिंह, वीणा कुमारी नंदिनी, मनीष कुमार, रीना गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह, निशान सिंह, प्रदीप कुमार राम, नीलम पेड़ीवाल, दिव्येंदु त्रिपाठी, शशिकांत ओझा, सुदीप्ता जेठी रावत, शेषनाथ सिंह शरद, मनीष कुमार, विद्याशंकर विद्यार्थी, शुभम कुमार, प्रदीप राम समेत अन्य कवियों ने स्वरचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की।