Jamshedpur : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ के यूनिवर्सल पीस पैलेस-ए रिट्रीट सेंटर की तैयारी पूरी, उद्घाटन 25 जनवरी को

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन 25 जनवरी को किया जाएगा।आध्यात्मिक शिक्षा, राजयोग, ध्यान और व्यक्तिगत परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए कई वर्षों के अथक प्रयास से झारखंड का पहला रिट्रीट सेंटर मरीन ड्राइव में नए भवन (यूनिवर्सल पीस पैलेस- ए रिट्रीट सेंटर) की तैयारी पूरी हो चुकी है। नए भवन के कार्यक्रम का शुभारंभ नए भवन के उद्घाटन से 25 जनवरी 2025 को मरीन ड्राइव में सुबह 10:00 से 11:00 तक के समय अंतराल में होगा। इसी दिन इसी जगह पर शाम 5:00 से 8:00 तक कॉल ऑफ टाइम के माध्यम से पब्लिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस प्रोग्राम में शहर के कई विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

25 से लेकर 27 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम किए जाएंगे प्रस्तुत

26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की शुरुआत झंडातोलन से की जाएगी। इसी दिन मरीन ड्राइव में शाम को 3 बजे से 8 बजे तक 5 वर्षों से संस्था से जुड़े अथक सेवाधारी भाई- बहनों के लिए सम्मान समारोह एवं विशेष महाभोग के साथ संगीत संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सुअवसर पर सुरों से गुनगुनाती हुई शाम को हरीश मोयाल जी द्वारा सुर बद्ध किया जाएगा।

27 जनवरी 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में शाम 4:00 से 7:00 तक 15 बहनों के समर्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। ईश्वरीय सेवार्थ ये बहाने स्वेच्छा से व माता-पिता की अनुमति से अपना संपूर्ण जीवन परमात्मा शिव को समर्पित कर सच्ची पार्वती बन सर्वे का कल्याण करने का महान कार्य करने के लिए समर्पित होगी। इस दिवस पर बहनों के परिवार वाले भी होंगे। बहनों के साथ मिलन का कार्यक्रम और सौगात के साथ-साथ ब्रह्मा भोजन भी करवाया जाएगा। 28 जनवरी 2025 को मरीन ड्राइव में मधुबन से आए सभी वरिष्ठों का सम्मान व धन्यवाद सत्र का कार्यक्रम पूरा किया जाएगा।

Share This Article