HomeJharkhand NewsJamshedpur : महापर्व छठ को लेकर तैयारी तेज़, एसडीएम व सिटी एसपी...

Jamshedpur : महापर्व छठ को लेकर तैयारी तेज़, एसडीएम व सिटी एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी के मद्देनजर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार, डीएसपी, थाना प्रभारी, जुस्को के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में जिला के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्णरेखा घाट, नया पुल छठ घाट, दो मुहानी घाट, सब स्टेशन घाट कदमा, सती घाट की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने छठ घाटों की साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी छठ घाट में डेंजर जोन चिन्हित किए जाने एवं बेरिकेडिंग, गोताखोर, समुचित प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा किया। साथ ही नगर निकाय, पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए घाट पर आने वाले सभी छठव्रती को किसी भी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे इसके मद्देनजर घाटों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देशित किया गया।

Most Popular