डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : निजी स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की मनमानी से जमशेदपुर के अभिभावक परेशान है। डीएसई के आदेश के बावजूद अभिवावकों को किताब समेत अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य करने का आरोप बिष्टुपुर के सेंट मैरी और जुस्को स्कूल पर लगाया जा रहा है। जिसे लेकर अभिभावक संघ ने मोर्चा खोल दिया है और इन स्कूलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। अभिभावक संघ ने कहा है कि विद्यालय भवन या संरचना परिसर का उपयोग केवल शिक्षा के उद्देश्य से किया जाए और विद्यालय परिसर में अवस्थित पुस्तक या अन्य सामग्री या वर्दी और जूते समेत अन्य सामानों के लिए अभिभावक को छात्र-छात्राओं को बाध्य प्रेरित नहीं करेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा भी पिछले दिनों जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों को आदेश दिए गए थे कि किसी भी स्थिति में स्कूल परिसर का व्यवसायिक उपयोग न करेंगे।
स्कूल भवन और परिसर का उपयोग केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए करेंगे। स्कूल परिसर में पुस्तक और अन्य सामग्री की बिक्री ना हो। स्कूल किसी विशेष विक्रेता से पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य न करें। लेकिन पिछले दिनों ज्ञात हुआ कि जमशेदपुर के सेंट मैरी स्कूल बिष्टुपुर चिन्मया स्कूल बिष्टुपुर और जुस्को स्कूल प्रबंधन द्वारा आदेश की अवमानना कर अपने स्कूल परिसर में किताबों के बिक्री जारी रखें हुए है। अभिभावक संघ ने आदेश की अवमानना कर अपने स्कूल परिसर में किताबों के बिक्री करने वाले सभी स्कूलों पर अधिनियम के प्रावधान के अनुसार न्याय संगत कार्यवाही करने की आदेश देने की मांग की है।