डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : प्रतिबंधित आरा मिल संचालन के खिलाफ जिला प्रशासन ने गुरुवार को कार्रवाई की। एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में टीम ने जादूगोड़ा के गोपालपुर गांव में अवैध लकड़ी आरा मिल में छापामारी कर वहां अवैध रूप से कटाई की गई लड़कियों को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ ने दलबल के साथ जादूगोड़ा के गोपालपुर गांव में संचालित आरा मिल पहुंची। जहां जांच में पाया कि अवैध रूप से पेड़ों की लकड़ी की कटाई की जा रही है। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए 15 ट्रैक्टर लकड़ियां जब्त की। जिसकी कीमत लाखों में है। वहीं छापामारी दल को देखकर वहां कार्य कर रहे मजदूर भागने में सफल रहे। जबकि आरा मिल के संचालक बी भगत और उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Jamshedpur : अवैध आरा मिल में छापामारी, 15 ट्रैक्टर लकड़ियां जब्त, 2 हिरासत में

