डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर लौहनगरी राममय हो गयी है। लोग राम जन्मोत्सव मनाने में मगन है। शहर के लगभग हर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही। हनुमान और राम मंदिर में तो लोगों का तांता लगा हुआ है। हाथों में बजरंगी झंडा और सिर पर राम का नाम लिए भक्तों की भीड़ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए घंटों लाइन में खड़े दिख रहे है। भक्तिमय गीतों, पंडित के मंत्रोच्चारण और ध्वजा से सारा इलाका राममय हो गया है। वहीं मंदिरों में भगवान राम के जयकारे लगाए जा रहे।
शहर के भालूबासा हनुमान मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की कतार लगी हुई है। यहां पूजा करने आयी महिला रेणु गुप्ता ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर यहां ध्वज पूजन के बाद घर पर ध्वज फहराने से परिवार में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी आती है, यही कारण है कि यह लंबे समय से चली आ रही यह परंपरा आज भी जीवित है।

रामनवमी को लेकर सड़क किनारे झंडे से पूरा शहर पटा नजर आ रहा है। वैसे राम भक्त इस दिन का बेसबरी से इंतजार करते है। रामनवमी की तैयारी कई दिन पहले से की जा रही है। वहीं बिष्टुपुर राम मंदिर और सोनारी राम मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रहीं है।रामनवमी को लेकर इन मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं लोगों ने आज अपने घरों पर भी पूजा कर ध्वजा लगाया है। रामनवमी के साथ आज चैत्र नवरात्रि पर नवमी पूजन के लिए भी मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहें है।
चैनल से जुड़े :