डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अनन्य मितल व एसएसपी किशोर कौशल से मंगलवार को उनके कार्यालय में मुलाकत कर हिन्दू नववर्ष यात्रा, बसंती दुर्गा पूजा, चैती छठ व रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की। समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि इस वर्ष हिन्दू नववर्ष यात्रा 28 मार्च, चैती छठ 3-4 अप्रैल और वासंती दुर्गा पूजा व रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को होना तय हुआ है।
उन्होंने बताया कि चूंकि पूर्वी सिंहभूम अति संवेदनशील जिलों में शामिल है इसलिए जिला प्रशासन मानगो मुंशी मुहल्ला, गांधी मैदान मानगो, गोलमुरी, जुगसलाई,धातकीडीह बिष्टूपुर जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी नजर रखे, ताकि शहर मे कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके। जमशेदपुर में इस वर्ष 175 रामनवमी अखाड़ा व 12 जगहों पर वासंती दुर्गा पूजा व 5 स्थानों से हिन्दू नववर्ष यात्रा निकाले जाने की संभावना है।
समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि सभी विसर्जन घाटों की मरम्मत, नदी की सफाई, यातायात की सुगम व्यवस्था के साथ-साथ हिन्दू नववर्ष यात्रा व रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन की कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर की सड़कों पर फल बेचने वाले ठेलों को रामनवमी तक थोड़ा किनारे रखा जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुगम रहे। समिति के सदस्यों ने इन त्योहार में आने वाली समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा।