Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : रणजी ट्राफी का रोमांचक मुकाबला, तमिलनाडु के...

Jamshedpur : रणजी ट्राफी का रोमांचक मुकाबला, तमिलनाडु के खिलाफ जीत की ओर झारखंड

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : रणजी ट्राफी के एक रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडु को कड़ी चुनौती पेश की है। कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन झारखंड ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए, जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 106 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में इशान किशन आठ रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर पांच रन बना लिए हैं और उसे 84 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल है। गेंदबाजों के दम पर झारखंड जीत के मुहाने पर खड़ा है।
शानदार संघर्ष के बीच झारखंड का पलड़ा भारी दिख रहा है। रोमांचक मुकाबले में झारखंड और तमिलनाडु के बीच कड़ा संघर्ष जारी है। झारखंड ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए, जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम महज 106 रनों पर सिमट गई।

Most Popular