डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : JRD टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित ISL फुटबॉल मैच के दौरान जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। # Connecting Voters Through Football और #VoteKaregaEastSinghbhum के थीम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर दर्शक काफी उत्साहित दिखे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के साथ लगभग 20 हजार की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने मतदाता शपथ लिया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, स्वीप कोषांग के नोडल सह उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, डीसीओ आशा टोप्पो, डीएसओ अविनेश त्रिपाठी समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी युवाओं से अपील किया कि अपने मतदान के अधिकार का महत्व को समझते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। “मैं भारत हूं” गीत बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसने दर्शकों में लोकतंत्र की मजबूती के प्रति अपने कर्त्तव्य की भावना पैदा की और उन्हें मतदान के माध्यम से देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। मोबाइल फ़्लैश जलाकर भी दर्शकों ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी।