Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : चोरी के सामान के साथ 2 गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Jamshedpur : चोरी के सामान के साथ 2 गिरफ्तार, भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना पुलिस ने चोरी मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर सौरभ दास के साथ करण पात्रों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराए गए ड्रिल मशीन, पुट्टी मिक्सर मशीन, बिजली का स्विच बोर्ड, किचन आइटम सहित कुल 2.5 लाख के सामान बरामद किए हैं। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।

बता दें कि पेयजल और स्वच्छता विभाग के आवासीय परिसर के मरम्मती के लिए आवंटित ठेकेदार वरुण चौहान के सामानों की चोरी हो गयी थी। इसे लेकर अरुण चौहान ने मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने दो दिनों के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Most Popular